भरथना क्षेत्र के ऊसराहार-भरथना मार्ग स्थित ग्राम भोली चौराहा पर मंगलवार की भोर होते ही हनुमान मन्दिर के महन्त पूरनमल दास (17 वर्ष) पुत्र बनवारी लाल की संदिग्ध मौत की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वहीं मन्दिर से जुड़े आस्थावान व आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मन्दिर परिसर में एक नीम के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में महन्त का शव झूलता मिला। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर पेड़ पर झूलते महन्त के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। घटना की सूचना पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक राघवेन्द्र गौतम ने महन्त की संदिग्ध मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए घटनास्थल पर महन्त के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की।
घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुँची महन्त की रिश्तेदार सत्यवती पत्नी श्रीपाल निवासी ग्राम भोली ने बताया पूरनमल दास के माता-पिता का बाल अवस्था में ही स्वर्गवास हो गया था। जिसके कारण पूरनमल शुरू से उनके पास ही रह रहा था। जैसे ही पूरनमल की उम्र बढी, वह आध्यात्म की ओर चल पड़ा और बचपन से ही भोली चौराहा हनुमान मन्दिर की सेवा पूजा पाठ से जुड़ गया और मन्दिर से जुड़े सैकड़ों आस्थावानों ने उसे मन्दिर का महन्त बना दिया।