सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

मंदिर में जल फूल चढ़ाते फ़ोटो

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

 

🔸देवकली में सुबह चार बजे से लगा शिवभक्तों का तांता, लोगों की मान्यता हर साल बढ़ता है शिवलिंग

 

रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिले में भगवान शिव के मंदिरो में सावन के पहले सोमवार को दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। कोई हाथों में जल लिए हुए है तो कोई जल और दूध लेकर बेलपत्र चढ़ाने के लिए खड़ा हुआ है।जिले में भी सिद्ध पीठ मंदिर देवकली में दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं बच्चे हाथों में जल लिए हुए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।सावन के पहले सोमवार को बम-बम भोले के जयकारों से शिवालय गुंजायमान हो गए हैं। सावन में सभी शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दर्शन को इकट्ठी होती है

देवकली मंदिर में भरी भीड़

और शिवालयों में शिव भक्त रुद्राभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते हैं। औरैया जिले में भी प्रसिद्ध देवकली मंदिर है। जहां सुबह से ही भक्त दर्शन करने को बेताब हैं।इस मन्दिर का नाम भले ही देवकली हो लेकिन इस मंदिर में विशाल शिवलिंग है और इस शिवालय के बारे में यह भी बताया जाता है कि यहां पर स्थापित शिवलिंग प्रतिवर्ष बढ़ता भी है। लोगों को इस चमत्कार के पीछे का सच आजतक नहीं पता चला।यह भी कहा जाता है कि मंदिर में शिवलिंग पर चढ़ाये जाने वाला जल कहां जाता है इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। लोगों ने कई बार इसे जानने का प्रयास किया। कई तरह के उपाय किए गए, एक्सपेरिमेंट किए गए। लेकिन पता नहीं चला। मंदिर में आसपास के जिलों से भी लाखों श्रद्धालु दर्शन और रुद्राभिषेक कर मनोकामना पूर्ण करने के लिए आते हैं। इसी के साथ भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

शिव मंदिर फ़ोटो

बही फफूंद के मंदिरों में भी श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भक्तो की अपार भीड़ रही। भक्तों ने सुबह 5 बजे से शिव बाबा के दर्शन करना प्रारंभ कर दिया था। इस वर्ष मंदिर के बाहर भक्तो को फूल,बेलपत्र आदि मिलने की भी सुविधा प्रदान की गई है। सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा नज़र आया। इसमें मुख्य रूप से मंदिर महाकालेश्वर मंदिर मुरादगंज तिराह, महाकालेश्वर मंदिर पक्की बगिया, ख्यालीदास मंदिर, श्री रामेश्वर धाम शिव मंदिर, संकट मोचन धाम मंदिर आदि मंदिरों में सुबह से ही भक्तो को भारी भीड़ नजर आईं। मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस नजर आई।

शिव मंदिर में जल फूल चढ़ाते भक्त

बही दूसरी ओर दिबियापुर नगर के सहायल तिराहे पर स्थिति प्राचीन श्री पंचमुखी शिवमंदिर पर श्रावण मास के प्रथम सोमवार को भक्तो की अपार भीड़ रही। भक्तों ने सुबह से शिव बाबा के दर्शन करना प्रारंभ कर दिया था। मंदिर के पुजारी देवेंद्र तिवारी एवं बाबा के चरण सेवक अजय गुप्ता पैराडाइज ने बताया कि मंदिर में प्रत्येक सोमवार को नियमित सायं काल की आरती अनवरत होती आ रही है और महाशिवरात्रि के पर्व पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें मंदिर के संरक्षक एवं व्यवस्थापक एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक सलिल विश्नोई भी अपने परिवार के साथ शामिल होते है एवं उनका जन्मदिन भी कल बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें अशोक गुप्ता,सुंदरम तिवारी,गोलू गुप्ता,शिवा गुप्ता,संदीप विश्नोई आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button