सहायक श्रम आयुक्त को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार, कहा श्रमिकों की समस्याओं पर दे ध्यान

 

रायबरेली, 10 जुलाई। श्रम विभाग की जिला श्रम बंधु की बैठक बचत भवन में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। श्रम बंधु के सदस्यों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की मदद के मामले में लापरवाही बरती जा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि श्रमिक बंधुओं को मिलने वाली सरकारी योजनाओं से ना केवल आच्छादित किया जाए अपितु उनका गोल्डन कार्ड भी बनाया जाए। जिससे कि उनको स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन भी श्रमिक संस्थाओं में बोर्ड न लगे हो उन्हें नोटिस जारी किया जाए और उनसे कहा जाए कि अपने संस्थाओं में बोर्ड अवश्य लगाएं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कार्यस्थल पर दिव्यांग हुए श्रमिकों को समय से मुआवजा दिया जाए और उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। बैठक में सहायक श्रम आयुक्त आरएल स्वर्णकार के अतिरिक्त जिला श्रम बंधु के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button