शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर मासिक लक्ष्य सुनिश्चित करे – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक

शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर मासिक लक्ष्य सुनिश्चित करे – जिलाधिकारी

 

🔸 किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध शासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जाएगी

🔸कर-करेक्तर के कार्यो की विस्तार पूर्वक जिलाधिकारी ने की समीक्षा

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कर-करेक्तर के कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सम्बंधितों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर मासिक लक्ष्य सुनिश्चित हो, उसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध शासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, विद्युत देय, नगर निकाय, लघु सिंचाई सहित आबकारी व परिवहन विभाग के वसूली संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि दुकानों के आवंटन को स्टांप पर ही कराया जाए और जो भी दुकान है पुनः आवंटित की जाए उनको भी स्टांप पर ही आवंटित कराया जाए इसमें किसी भी प्रकार की मौखिक कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। उक्त के पूर्व जिलाधिकारी ने मासिक स्टॉफ बैठक में विभिन्न पटलो के कार्यों/राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिक समय से लंबित वादों को जल्दी-जल्दी तारीख लगाकर निस्तारित करें जिससे लोगों को राहत मिले। उन्होंने विभिन्न पट्टा आवंटनों के संबंध में निर्देश दिए कि मत्स्य पट्टा, भूमि आवंटन पट्टा सहित आवंटन के तहत की जाने वाले आवंटन कार्यवाही को सभी संबंधित पात्रों का चयन कर पात्रता के अनुरूप आवंटित करना सुनिश्चित करें,कब्जा दाखिल भी करायें। उन्होंने कहा कि दखलनामा आदि के प्रपत्र पूर्ण करायें और फोटोग्राफी भी करायें इसके लिए किसी भी स्थिति में शिथिलता न बरती जाए। उन्होंनेे सीओ चकबंदी को बैठक में रहने के लिए कहा ताकि चकबंदी के मामलों को भी देखा जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, उप जिलाधिकारी अजीतमल संध्या शर्मा, समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सम्बन्धित अधिकारी व विभिन्न पटलों के बाबू आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button