भागवद कथा दौरान “रुक्मणि” विवाह पर निकली नगर में भगवान कृष्ण की भव्य बारात

फोटो:- प्रवचन करते वृंदावन के भगवदाचार्य डॉक्टर हरे कृष्ण शास्त्री ‘शरद’, जुटी श्रद्धालुओं की भीड़ तथा भगवान कृष्ण की निकलती बारात
जसवन्तनगर(इटावा)।यहां नगर में चल रही मदभागवाद कथा के दौरान रुक्मणि- कृष्ण विवाह की लीला के दौरान रविवार शाम भगवान कृष्ण की भव्य बारात नगर में निकली गई,जो कथास्थल बीएसजी फार्म जोशो खरोश के साथ पहुंची।



पालिका ध्यक्ष सत्य नारायण शंखवार ने भी रविवार को कथा स्थल पहुंचकर भगवदाचार्य शरद जी का अभिनंदन किया।
आयोजको ने बताया कि 3 जुलाई से चल रही है इस मद भागवत कथा का समापन 10 जुलाई सोमवार को नव योगेश्वर संवाद, सुदामा चरित्र, व्यास पूजन, श्री शुक देव जी की विदाई, हवन एवं पूर्णाहुति के साथ होगा ।शाम 4:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण प्रभु इच्छा अनुसार होगा। कथा आयोजन में प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,राजीव गुप्ता माथुर, संजय गुप्ता,अभिषेक गांगलस, संदीप गांगलस, लविन गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि परिवारी जन एवं प्रियंक गुप्ता, आशीष चौरसिया, राकेश श्रीवास्तव, रिंकू गुप्ता, विनोद गुप्ता,मोहित गुप्ता ,अतुल गुप्ता, मनीष अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, पवन गुप्ता, अशोक ठेकेदार, ब्रह्मशंकर गुप्ता,राकेश अग्रवाल,राजकिशोर गुप्ता, अशोक ठेकेकदारा, मणिशंकर गुप्ता,उत्तम गुप्ता के अलावा नगर के बड़ी संख्या में श्रद्धालु आदि मौजूद रहे।वेदव्रत गुप्ता
_____
*वेदव्रत गुप्ता*