भाविप के ‘क्षार-सूत्र’ चिकत्सा शिविर में 34 गुदा रोगियों का हुआ उपचार

*पालिकाध्यक्ष ने किया उद्घाटन    *जिले का अपनी तरह का पहला शिविर

  जसवंतनगर(इटावा)। भारत विकास परिषद मुख्य शाखा जसवंतनगर द्वारा रविवार को यहां नदी पुल के पास निशुल्क गुदा रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्षार-सूत्र चिकित्सा पद्धति के इस शिविर में 34 मरीजों को गुदा रोगों से संबंधित परामर्श दिया गया। कई मरीजों को इलाज के लिए भर्ती होने की भी सलाह दी गई। 

       
भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा लगाया गया यह शिविर इटावा जिले का पहला गुदा रोग से संबंधित चिकित्सा शिविर था। इस शिविर में जिस क्षार सूत्र चिकित्सा पद्धति का उपयोग हुआ, वह कहीं भी शिविरों के आयोजन में नहीं होता है। इस शिविर में बवासीर, फिश्चयुला, फिशर आदि रोगों के मरीज विशेष तौर से दिखाने पंहुचे।
 
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने भारत माता और संत विवेकानंद के चित्र पर  पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन करके किया।
      पालिका अध्यक्ष का अभिनंदन अंग वस्त्र पहनाकर और रोली वंदन करके शाखा के वरिष्ठ सदस्य  बटेश्वरी दयाल प्रजापति ने किया।
   शिविर क्षार सूत्र चिकित्सा पद्धति के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अवनीश कुमार के नेतृत्व में लगाया गया। दूर दूर से आए गुदा रोग मरीजों को देखा गया और उन्हें उपचार तथा पद्धति के जरिए निरोगी बनाने के लिए उन्हें निशुल्क भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर पब्लिक हेल्थ क्लीनिक पर लगाया गया था।
   शिविर  के आयोजन के अवसर पर भाविप के वरिष्ठ सदस्य इंद्रपाल सिंह कुशवाहा, अध्यक्ष सुरेंद्र धनगर,डॉक्टर पुष्पेंद्र पुरवार,अशोक यादव ठेकेदार,राजीव गुप्ता माथुर, सचिव अनुभव यादव, विनोद गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता, दीपक यादव, विमलेश कुमार, संरक्षक डॉ स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश चौरसिया आदि उपस्थित थे।
_____
 फोटो:-भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा लगाये गये गुदा रोग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करते पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार तथा शिविर में उपस्थित मरीज और सदस्यगण
_____

Related Articles

Back to top button