मासूम बच्ची को 1 घंटे मंे बरामद किया

 

इटावा। गुमशुदा बच्चों की तलाश हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 4 माह की मासूम बच्ची को मात्र 1 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर किया गया परिजनों के सुपुर्द।

दिनांक 06.07.2023 की रात्रि को समय करीब 11.00 बजे पुष्पा पत्नी नारायन निवासी मूशानगर जनपद कानपुर देहात द्वारा थाना कोतवाली पर सूचना दी गयी कि जब वह जनपद फिरोजाबाद से अपने घर जनपद कानपुर देहात जा रही थी तभी रास्ते में इटावा बस स्टैण्ड पर बस रूकने पर उसकी 04 माह की मासूम बालिका कहीं गुम हो गयी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार द्वारा तत्काल प्रकरण का स्वयं संज्ञान लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली से पुलिस टीम का गठन कर टीम को गुमशुदा मासूम बच्ची की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मासूम बालिका की तलाश हेतु निरंतर प्रयासरत थी इसी क्रम में सफलता प्राप्त करते हुए उ0नि0 मिलन सिरोही द्वारा द्वारा मात्र 01 घंण्टे में गुमशुदा बालिका को बरामद कर मासूम बच्ची की माता पुष्पा पत्नी नारायन निवासी मूशानगर जनपद कानपुर देहात को सुपुर्द किया गया।

बालिका की माता द्वारा अपनी बालिका को सकुशल पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा व जनपद इटावा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Related Articles

Back to top button