एनएच-2 पर शौच को जा रही तीन महिलाओं को टैंकर ने रौंदा, 2 की मौत
*ग्रामीणों ने 3 घंटे रखा हाइवे जाम *दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवारों को बचाने दौड़ी थी, मृत महिलाएं
Madhav SandeshJuly 8, 2023
फोटो:- नगला कन्हई के पास लगा जाम, लोगों को समझाते उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी तथा दुर्घटना में मार गईं मिथलेश यादव और नेमा देवी की फाइल
________
जसवंतनगर (इटावा) नेशनल हाईवे पर नगला कन्हई गांव के सामने शनिवार तड़के शौच क्रिया को जा रही 3 महिलाओं को एक तेज रफ्तार अज्ञात टैंकर टाइप वाहन रौंद गया, जिसस 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी को गंभीर हालत में इलाज को ले जाया गया है।उपजिलाघिकारी कौशल किशोर तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने मौके पर पहुॅचकर हर सम्भव सहायता देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने जाम खोल दिया।
घटना के बाद नेशनल हाईवे पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया।पुलिस और प्रशासन के किसी अधिकारी के 2 घंटे तक मौके पर न पहुंचने से जाम लगा रहा और नेशनल हाईवे पर आवागमन ठप रहा।
घटना सुबह 5 बजे के आसपास उस समय घटी, जब आगरा से इटावा की ओर जा रहे एक बाइक सवार दंपत्ति को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घायल होकर दंपत्ति रोड पर पड़े थे, तो इन्हे देख उन्हें मदद पहुंचाने नगला कन्हई गांव निवासी तीन महिलाएं मिथिलेश यादव(50 वर्ष) पत्नी रामेश्वर दयाल, नेमा देवी यादव(55 वर्ष) पत्नी राम व्रेस यादव तथा शीतला देवी उम्र करीब 52 वर्ष इन दंपत्ति को बचाने के लिए दौड़ी। इसी दौरान हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने इन तीनों को रौंद डाला, जिसस मिथिलेश और नेमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। शीतला देवी को घायल अवस्था में तुरंत इटावा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगला कन्है और आसपास गांवों के ग्रामीण हाईवे पर पहुंचे।उन्होंने घटना की सूचना परंतु पुलिस को दी और लोगों ने जाम लगा दिया। आवागमन ठप करते हुए दोनों मृत महिलाओं के शवों को सड़क पर ही रख हंगामा खड़ा किया, मगर घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद 2 घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
नगला कन्हैया गांव जसवंत नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यह सराय भूपत रेलवे फाटक से इटावा की तरफ 2 किलोमीटर आगे है। बताया गया है मृत और घायल हुई यह तीनों महिलाएं रोजाना की तरह सुबह 5 बजे अपने घर से टहलने और शौच क्रिया को निकली थी, तभी यह घटना घटित हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी कौशल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान ने जाम लगाए लोगों को समझा-बुझाकर और यथोचित शासकीय सहायता दिलाने का आश्वासन देकर लगभग 3 घंटे से लगे जाम को खुलवाया।
___
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJuly 8, 2023