
_____
फोटो:-जी पेट परीक्षा में सफल छात्र देवेश को सम्मानित करते अनुज मोंटी यादव
____
जसवंतनगर(इटावा)।राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित जीपैट यानिफार्मेसी में पसनातक कक्षों में प्रवेश की परीक्षा में क्वालीफाई करके चौ सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्र देवेश कुमार ने कॉलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की कॉलेज के चतुर्थ वर्ष के छात्र देवेश कुमार ने जीपैट की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करके कॉलेज के कीर्तिमानों में एक नए पन्ने को जोड़ दिया। जी पैट की परीक्षा फार्मेसी में परास्नातक में प्रवेश के लिए होती है, जिसमें सफल होने पर न सिर्फ उच्च संस्थानों में प्रवेश होता है, बल्कि शासन द्वारा विशेष स्कॉलरशिप भी दी जाती है।
छात्र की इस सफलता को सम्पूर्ण कॉलेज ने गर्व के साथ देखा और जश्न के साथ मनाया क्योंकि इस परीक्षा में चयनित होने के लिए छात्र जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन उनकी सफलता कई बार रह जाती है।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कॉलेज का नाम रोशन करने पर छात्र को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी और शुभकामनाएं दी। अनुज यादव ने कहा कि आज का यह पल पूरी तरह से छात्र की मेहनत और कॉलेज के स्टाफ की मेहनत है जो छात्र/ छात्राओं के साथ लगातार मेहनत करके और उन्हें सही दिशा निर्देशन देकर इस तरह के एग्जाम के लिए तैयार करते है और उनकी सफलता की गारंटी को बढ़ाते है।उन्होंने समस्त फार्मेसी स्टाफ को इस मौके पर बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार सहित अन्य स्टाफ भी रहा।
_____
*वेदव्रत गुप्ता