मन्दिर के संस्थापक बदन सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई 

भरथना, इटावा! नगर व क्षेत्र की आस्था का प्रतीक शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) के संस्थापक स्व0 बदन सिंह चौहान की पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मन्दिर समिति के पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।

बुधवार की प्रातः करीब 9 बजे कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) के प्रांगण में स्थापित संस्थापक स्व0 बदन सिंह चौहान की प्रतिमा स्थल पर पाँचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्य के दौरान समिति पदाधिकारियों प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, संजीव श्रीवास्तव, दीपू दीक्षित, डा0 अभिनव दुबे, विजय श्रीवास्तव, श्याम वर्मा, सतीश यादव आदि ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके पुष्प अर्पित किये। साथ ही मौजूद लोगों ने स्व0 चौहान की मन्दिर के प्रति लगनशीलता व श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र बनाने के लिए किये गये अथक प्रयासों का स्मरण कर पुर्नरावृत्ति की। इस मौके पर दीपू अवस्थी, महेश शर्मा, गजेन्द्र सिंह, आशीष पोरवाल, धु्रव सिंह राजावत सहित कई समिति पदाधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button