सीधी काण्ड— भाजपा नेता के प्रतिनिधि के घर चला बुलडोजर

सीधी– मध्य प्रदेश

आदिवासी के ऊपर पेशाब करने के मामले में वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश।-

इधर प्रवेश शुक्ला के घर प्रशासनिक अमले के अधिकारियों की देखरेख में चला बुलडोजर-

उधर प्रवेश शुक्ला के माँ बाप टीवी पर न्याय मांग रहे है। उनके घर पर बुलडोजर की कार्यवाही चालू कर दी गयी है। माँ बार बार बेहोश हो रही है।

पिता टीवी पर कह रहे है, मेरा घर कानूनी रूप से बना है, इसको क्यो तोड़ा जा रहा है। ये मेरे बाप दादा की विरासत है। और मेरे बेटे का घर बनाने में कोई योगदान नही है।

“उसको फांसी दे दो, साहेब लेकिन मेरी पुश्तेनी घर को मत गिराओ। मेरी बूढ़ी मां है, मेरी पत्नी बीमार है। मेरी पुश्तेनी मकान मत तोड़ो, हम कहां जायेंगे”

शिवराज जी जब आरोपी पर NSA लगाया जा चुका है, तो फिर उसके कर्मो की सज़ा उसके परिवार वालो को क्यों दी जा रही है।

  • संपादक रामनरेश यादव दैनिक माधव संदेश

 

Related Articles

Back to top button