दहेज में दो लाख रूपये की मांग

 

बकेवर, इटावा। दहेज लोभी ससुरालिजनो ने अतिरिक्त दहेज मे दो लाख रूपए की मांग पूरी न करने पर नव विवाहिता को शारीरिक मानसिक उत्पीड़न करते हुए मारपीट करने मुकदमा पति सहित चार नामजद लोगो के विरूध्द दर्ज किया।

थाना क्षेत्र के ग्राम इकनौर निवासी शिखा पत्नी अभिषेक पुत्री दुली चंद्र ने बकेवर थाने मे प्रार्थनापत्र देते हुए बताया है कि उसके पिता ने औरैया जनपद के कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिचिया निवासी कैलाश चंद्र के पुत्र अभिषेक राव के साथ हिन्दू रीति-रिवाज सामार्थ दान दहेज देकर 10 फरवरी 0022 को शादी की थी शादी के कुछ दिनो बाद सब कुछ ठीक-ठाक रहा लेकिन कुछ महीनो बाद ससुरालिजनो के द्वारा अतिरिक्त दहेज मे दो लाख रूपए की मांग की जाने लगी मांग पूरी न होने पर पुत्र वधू शिखा के साथ ससुरालिजन शारीरिक मानसिक उत्पीड़न कर प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगे जिसकी सूचना शिखा ने पिता दुली चंद्र को दी पुत्री की सूचना पर पिता पुत्री के ससुराल पहुँचे ससुरालिजनो को समझाया लेकिन ससुरालिजन पिता दुली चंद्र की कोई बात मानने को तैयार नही हुए और अतिरिक्त दहेज की मांग करते रहे। 24जून 0022को शिखा अपने पिता दुली चंद्र के साथ अपने मायका ग्राम इकनौर लौट आयी और अभी तक पिता के घर रह रही है। शिखा के प्रार्थनापत्र पर थाना पुलिस ने पति अभिषेक राव,ससुर कैलाश चंद्र, सास सुनीता देवी, ननद रीतू निवासीगण ग्राम किरकिचिया थाना कुदरकोट औरैया के विरुद्ध दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया।

Related Articles

Back to top button