चेयरमैन ने कागज, जूट के थैले वितरित किए गए
बकेवर, इटावा। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के उपलक्ष्य पर नगर पंचायत के द्वारा प्लास्टिक और पालीथिन के खिलाफ जागरूकता रैली निकाल एक हजार लोगों में कागज और जूट के थैले वितरित किए गए। साथ ही उन्हें पॉलिथीन बैग इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई।
पॉलीथिन प्रयोग के खिलाफ अभियान में नगर पंचायत कार्यालय से रैली निकालकर नगर में भ्रमण करते हुए प्रतिबंधित पॉलिथीन प्रयोग न करने की सलाह दी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक यादव उर्फ सन्नी ने कहा कि पॉलिथीन प्रकृति, इंसानों व जानवरों के लिए हानिकारक है। छुट्टा पशु इसको खाकर बीमार हो रहे हैं। नालियां पॉलिथीन की वजह से चोक हो जा रहे। इससे पानी निकासी में समस्या आ रही है इस लिए इसके प्रयोग से परहेज़ करें।
अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि जन सहभागिता से वर्षों से आ रही प्लास्टिक उपयोगिता को जड़ से समाप्त करना है। वार्डवार जागरूकता अभियान एवं सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाना है, जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे। तीन जुलाई इस अभियान की शुरुआत की गई है प्रत्येक दुकानदारों एवं डोर टू डोर लोगों से संपर्क कर उन्हें जागरूक कर प्लास्टिक से प्रदूषण एवं उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा। रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू हुई और नगर में भ्रमण कर कागज और जूट के थैले वितरण करती हुई वापस कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। इस मौके पर कर्मचारी स्वीकृत शरण, अनूप कुशवाहा सुधीर, बब्लू, सफाईनायक सुधीर दीक्षित उर्फ कल्लू सहित कस्बे के प्रबुद्ध जन भी मौजूद रहे।