नगरपालिका रायबरेली ने जारी किया अपना टोल फ्री नँबर 1533
नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा, लोगों को मिले राहत इसीलिए जारी किया गया टोल फ्री नँबर
एक फोन पर मोहल्ले में भरें पानी का होगा समस्याओं का समाधान
माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
रायबरेली। भारी बरसात की वजह से शहर के मोहल्लों में भरे पानी से तत्काल समस्याओं का समाधान दिलाने के लिए रायबरेली सुपर मार्केट स्थिति मुख्यालय पर बने भी समस्या का तत्काल निदान के कंट्रोल रूम में जलभराव की किसी लिए बनाया गया है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पानी निकासी समस्या, साफ-सफाई और की हैंडपाइप बनने की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 1533 जारी किया गया है। इस पर नगर का कोई भी व्यक्ति कॉल करेगा तो फिर आपकी समस्या का समाधान अविलंब किया जाएगा। बता दें, दो दिनों से लगातार जारी बारिश की वजह से इस समय शहर के मोहल्लों में पानी भरने की बड़ी समस्या हो नगर पालिका की तरफ से टोल फ्री नँबर जारी किया। नगरपालिका की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी करके आमजन को तत्काल निदान दिलाने की पूरी कोशिश की गई है। शहर में जलभराव होने की वजह से लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के अधिकत्तर मोहल्लों में अमृत योजना के तहत काम होने की वजह से पानी निकासी की बड़ी समस्या हो गई है। वहीं, सड़कों के खोदने की वजह से आवागमन भी बाधित हो गया है। ऐसे में नगर के लोगों को इस समस्या का निदान दिलाने के नगर पालिका की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। बरसात होने की वजह से मोहल्लों में पानी भरने की शिकायत पाकर मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर स्वयं पहुंचकर समस्या का निदान के रहे है। शनिवार को भी उन्होंने कई मोहल्लों का दौरा करके जनमानस को भरोसा दिलाया कि जल्द ही हालात ठीक हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत काम होने की वजह से इस समय सड़कों की स्थिति बहुत ही काफी खराब हो गई है। बरसात बंद होते ही सड़को को सुधारने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खोदाई होने की वजह से भी नगर के कई मोहल्लों में पानी भर गया है।