जैन विश्व पाठशाला दिवस पर बच्चों ने जैनत्व के मर्म को जाना
फोटो:- विश्व जैन पाठशाला दिवस पर स्मार्ट क्लास चलती हुई तथा नवीन जैन को सम्मानित करते आराध्य जैन एवं निकेतन जैन
_____
जसवंतनगर(इटावा)। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में शुक्रवार को “जैन विश्व पाठशाला दिवस” आयोजित हुआ।
इस अवसर पर जैन शिशुओं और बच्चों ने विनय पाठ, देव शास्त्र गुरु पूजन, महाअर्घ्य, विसर्जन पाठ आदि जैनधर्म के पूजा अर्चना के कार्य किए । प्रेरणा, उन्नति आदि बाल साहित्य से बच्चों की विशेष पाठशाला में उन्हे शिक्षित किया गया। साथ ही बच्चों के पाठशाला में आने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ जैन धर्म की सूक्ष्म जानकारियां दी गई।
पाठशाला दिवस का रंग बच्चों उत्साह में देखते बन रहा था।बड़ी संख्या में बच्चे इसमें भाग लेने पूरे उमंग और जोश के साथ पधारे थे। बारिश के मौसम के। बावजूद लुधपुरा समाज के बच्चे भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
जैन मंदिर द्वितीय वेदी पर प्रख्यात जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज का 56 वा दीक्षा महोत्सव पूरे धार्मिक भाव से श्रद्धालुओं ने मनाया। अभिषेक व शांतिधारा नियमित मंदिर आने वाले युवाओं द्वारा की गई। विशेष शांतिधारा के पुण्यार्जक मनोज जैन, मानस जैन, सपरिवार रहे।तदोपरांत आचार्य श्री विशेष पूजा धर्मालुओं ने की। प्रश्न मंच का आयोजन कर महाराज जी से जुड़े सवालों का बढ़चढ़ कर लोगों विशेषकर महिलाओं ने दिए। महिंद्रा जैन, शोभा जैन, सारिका जैन, संध्या जैन, अर्चना जैन, मोनिका जैन आदि का सहयोग रहा। संयोजन साधना जैन, मनोज जैन ने किया।
रात्रि में सामूहिक स्मार्ट क्लास के जरिए जैन धर्म की कहानियो, सिद्धांतों को सरल तरीके से बच्चों को बताया गया। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दान की महिमा, हिंसा का फल जैसी कहानियों से बच्चों ने जैन धर्म के मर्म को समझा।
पाठशाला दिवस के इस मौके पर उपस्थित बच्चों ने हर रविवार को आयोजित हो रही सामूहिक पूजन व पाठशाला में आने की शपथ ली और जैन धर्म के प्रति अपनी श्रद्धा विश्वास को दृढ़ करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संपूर्ण संयोजन आराध्य जैन व निकेतन जैन सम्मिलित रूप से किया। पार्श्वनाथ जैन मंदिर के प्रति अपने समर्पण और सेवा भाव के लिए नवीन जैन को सम्मानित किया गया। राकेश जैन, अभिषेक जैन, नवीन जैन, प्रदीप जैन,अमित जैन गोल्डन,तन्मय जैन, सुनील जैन टेलीकॉम, वैभव जैन, चेतन जैन वर्धमान, सुरेश जैन, अरविंद जैन, महेंद्र जैन, नीरज जैन के साथ-साथ अमिता जैन, सुधा जैन, लता जैन, ज्योति जैन, अंजली जैन लुधपुरा,मालती जैन,कृति जैन का भी विशेष सहयोग रहा।
*वेदव्रत गुप्ता
_____