ऊसराहार थाना पूरा तालाब नजर आने लगा

ऊसराहार थाना पूरा तालाब नजर आने लगा

ऊसराहार, इटावा! वारिश मे नालियां बंद होने से घरो मे पानी घुस गया ऊसराहार थाना पूरा तालाब नजर आने लगा है महिला हैल्प डैस्क की दहलीज तक पानी पहुच गया है

शुक्रवार को ऊसराहार मे जमकर वारिश हुई तो पानी लोगो के घरो और दुकानों तक पहुच गया ऊसराहार मे किशनी बिधूना मार्ग पर बनी नालियां पिछले सात साल से साफ नही हुई है इसलिए नालियां बुरी तरह चौक हो गई है पूरी नालियां प्लास्टिक और मिट्टी से रूंधी पडी हुई है कई स्थानो पर कुछ मकान मालिको ने अपने मकान के सामने नालियों पर कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया है जिससे नालियों की सफाई नही हो पा रही है

पिछले दिनो उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने नालियों तक अतिक्रमण हटाने के लिए लोगो को चेतावनी भी दी थी लेकिन कोई फर्क नही पडा है ऊसराहार कस्बा मौहरी एंव भरतपुर खुर्द ग्राम पंचायत से जुड़ता है पिछले दिनो भरतपुर खुर्द के ग्राम प्रधान हवलदार ने नालियां साफ कराने का प्रयास भी किया लेकिन नालियों पर फैले अतिक्रमण के चलते नालियों की सफाई नही हो सकी भरथना मार्ग पर एक छोर पर नाली बनी है जिसे जगह जगह लोगो ने मिट्टी डालकर अवरुद्ध कर दिया है जिससे बारिश के साथ घरो से आने बाला पानी सडको पर फैल रहा है जिन लोगो के मकान नीचे मे बने हुए हैं पानी उनके घरो मे घुस रहा है शुक्रवार को जब बारिश हुई तो पानी नालियों से नही निकल पाया और लोगो के घरो मे जा घुसा सत्यप्रकाश गुप्ता नरेंद्र गुप्ता शिवम कुमार सहित कई लोगो के घरो मे पानी घुस गया कस्बा के तिराहे के समीप बने थाने मे भी पानी का निकास न होने से पानी थाने मे भर गया एक घंटे की बारिश में थाना तालाब बन गया थाने मे महिला हैल्प डैस्क के आसपास पानी बुरी तरह भर गया हैल्प डैस्क के दरबाजे तक पानी ही दिख रहा था व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल रवि चक्रवर्ती राघव गुप्ता राजीव गुप्ता संजीब गुप्ता अरविंद गुप्ता लाखन सिंह यादव शिवकुमार सहित तमाम लोगो ने जिलाधिकारी से नालियों ने नालियों के ऊपर अतिक्रमण हटाने एंव नालियों की सफाई कराने की मांग की है!

Related Articles

Back to top button