भदोखर थानेदार के बिना निगरानी में करवा रहे हैं अवैध कटान भदोखर थाना में चल रहा है दीवान जी का बोलबाला

माधव संदेश /संवाददाता 

रायबरेली के भदोखर थाने में हो रहे हैं अवैध कटान जिसके जिम्मेदार हमारे थाना तीन नंबर हल्का के सूरजकुंडा क्षेत्र में हो रहा अवैध कटान इसके जिम्मेदार धनंजय दीवान और पवन दीवान जी के माध्यम से अवैध कटान का कार्य तेजी से चल रहा है और हमारे थानेदार को कानों कान खबर नहीं चल पा रही इस समय पर्यावरण को बचाने के लिए योगी सरकार का बहुत बड़ा ऐलान चल रहा है उसी जगह हमारे क्षेत्र के दीवान जी के द्वारा अवैध कटान का सिलसिला बढ़ता जा रहा है और यह भी बताते चलें भदोखर थाना में दीवान जी के द्वारा अवैध कटान का कार्य किया जाता है जिसके बारे में ना तो हलके के दरोगा जी और ना ही थाना प्रभारी को जानकारी होती है दीवान जी की मनमानी से चल रहे अवैध कार्यों को नहीं रोक पा रही है भदोखर थानेदार।

Related Articles

Back to top button