*ब्रेकिंग बकेवर* *आज भी कायम है हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल—* ➡ *नगर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व गुरूवार को धूमधाम से बकेवर लखना,अहेरीपुर सहित जिले भर में मनाया गया। नगर व ग्रामीण अंचल के मस्जिदों में नमाज अदा कराई गयी।,,,* ➡ *नगर की सबसे बड़ी नमाज इटावा रोड स्थित ईदगाह में हुई। यहां पर इमाम मौलाना हाफिज नगर निवासी आसिफ कुरैशी ने सभी को नमाज अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने ईद-उल-अजहा क्यों मनाया जाता है– इस पर विस्तार से रोशनी डाली। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।,,,* ➡ *इसके अलावा अन्य क्षेत्रों की मस्जिदों में मौलानाओं ने नमाज अदा कराई। नमाज पढ़ने के बाद लोग कुर्बानी के प्रबंध में लग गए। कुर्बानी का हिस्सा बांटा गया। वहीं बकेवर में , पूर्व जिलाध्यक्ष दिग्गज नेता गोपाल मोहन शर्मा,भरथना विधायक राघवेन्द्र गौतम ,चेयरमैन विवेक यादव सन्नी, समाजसेवी डॉ॰ संजय दीक्षित, सहित अन्य लोगों ने गले मिलकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल कायम कर पर्व की खुशियां मनाकर एक दूसरे को मुबारक बाद दी।,,,* ➡ *वहीं इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह,कस्बा इंचार्ज बृजेश सिंह गौर सहित भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैदी के साथ डटा रहा।,,,* *राहुल तिवारी पत्रकार* *दैनिक माधव संदेश।*
*ब्रेकिंग बकेवर*
*आज भी कायम है हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल—*
➡ *नगर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व गुरूवार को धूमधाम से बकेवर लखना,अहेरीपुर सहित जिले भर में मनाया गया। नगर व ग्रामीण अंचल के मस्जिदों में नमाज अदा कराई गयी।,,,*
➡ *नगर की सबसे बड़ी नमाज इटावा रोड स्थित ईदगाह में हुई। यहां पर इमाम मौलाना हाफिज नगर निवासी आसिफ कुरैशी ने सभी को नमाज अदा कराई। इस मौके पर उन्होंने ईद-उल-अजहा क्यों मनाया जाता है– इस पर विस्तार से रोशनी डाली। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी।,,,*
➡ *इसके अलावा अन्य क्षेत्रों की मस्जिदों में मौलानाओं ने नमाज अदा कराई। नमाज पढ़ने के बाद लोग कुर्बानी के प्रबंध में लग गए। कुर्बानी का हिस्सा बांटा गया। वहीं बकेवर में , पूर्व जिलाध्यक्ष दिग्गज नेता गोपाल मोहन शर्मा,भरथना विधायक राघवेन्द्र गौतम ,चेयरमैन विवेक यादव सन्नी, समाजसेवी डॉ॰ संजय दीक्षित, सहित अन्य लोगों ने गले मिलकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल कायम कर पर्व की खुशियां मनाकर एक दूसरे को मुबारक बाद दी।,,,*
➡ *वहीं इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक रणबहादुर सिंह,कस्बा इंचार्ज बृजेश सिंह गौर सहित भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से मुस्तैदी के साथ डटा रहा।,,,*
*राहुल तिवारी पत्रकार*
*दैनिक माधव संदेश।*