बिजली विभाग बाजारों की आपूर्ति बाधित न करे- व्यापार मंडल
इटावा। विधुत विभाग जनपद के बाजारों में दिन में कई-कई वार बिजली की आपूर्ति बाधित कर देता है जिससे दुकानदारों, ग्राहकों एवं लघु उधोग चलाने वालों को परेशानी एवं आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। भारतीय उधोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन ने कहा है विधुत विभाग बिजली को बाधित न कर बिधुत आपूर्ति पूरी तरीके से देना सुनश्चित करे साथ ही व्यापारियों से अपील करते हुये कहा है वह अपने प्रतिष्ठान का बिल समय से जमा करे और जितना लोड सेंशन है उसके अनरूप बिजली का व्यय करे। जिससे बिधुत विभाग द्रारा चेकिंग के नाम पर व्यापारियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। माँग करने वालो में मण्डल प्रभारी डॉ.सुधीर गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, शहर अध्यक्ष रजत जैन, जिला कोषाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित, महिला जिलाध्यक्ष रीना जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर नाथ गुप्ता, आलोक गुप्ता, राजेश अग्रवाल, शहर महामंत्री सर्वेश जोशी, अलंकार जैन, विष्णु अग्रवाल आदि रहे।