गोद भराई कार्यक्रम के तहत पोषण पर चर्चा

 

इटावा। बदलते समय में बदलती पोषण प्रासंगिकता के लिए उझैदी आंगनबाड़ी केंद्र पर मंगलवार को गोद भराई कार्यक्रम के तहत पोषण पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता व सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिला की गोदभराई की एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पारंपरिक भारतीय अनाजों की पोषण प्रासंगिकता के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

उन्हांेने कहा कि पारंपरिक भारतीय अनाजों के संतुलित सेवन से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है उन्होंने बताया कि भारत सरकार के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलट्स के रूप में मनाने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों में पौष्टिक तत्व अधिक मात्रा में होते हैं जैसे-रागी में पोटेशियम, कैल्शियम, कोदों में प्रोटीन फाइबर, कैल्शियम आयरन, बाजरा में प्रोटीन, फाइबर मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम और जिंक भरपूर मात्रा में मिलती है। यह मधुमेह को नियंत्रित करने में मदद करता है और कोलेस्ट्रॉल स्तर भी सुधारता है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुन्नी देवी, नीरा देवी व बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही।

 

 

Related Articles

Back to top button