इटावा कल आज कार्यक्रम पर चर्चा
लखना, इटावा! कस्बा लखना स्थित जे.वी.एस. रिसोर्ट में पर्यटन में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राहुल सांकृत्यायन अवार्ड से सम्मानित पुस्तक “इटावा कल आज और कल” कार्यक्रम के तहत परिचर्चा की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमल दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया के द्वारा की यी।
इस पुस्तक इटावा कल आज और कल को पर्यटन के क्षेत्र में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए राहुल सांकृत्यायन सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के उपलक्ष में पुस्तक परिचर्चा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुस्तक के लेखक श्री हरीश कुमार रिटायर्ड डीआई जी पुलिस ने इटावा के गौरवशाली इतिहास , इटावा शादी ब्याह , स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान, यमुना चंबल और यहां के बागी तथा गौरवशाली ऐतिहासिक व सांस्कृतिक परंपराओं का लोगों के द्वारा इटावा आने वाली पीढ़ी को विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगी। आधुनिकता के दौर में अपनी वैभवशाली संस्कृति व इतिहास की जानकारी जानने में यह पुस्तक माध्यम बनेगी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से हरनाथ सिंह,जयनाथ वर्मा, अमित राठौर, रामलखन,अंशू चौहान,ममता कुशवाहा सहित तमाम नगर व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे। वहीं संचालन नंदकिशोर त्रिपाठी ने किया। वहीं बारिश होने के कारण कार्यक्रम में लोग कम पहुंचसके।