गुरु पूर्णिमा महोत्सव कल से 

 

इटावा! स्थानीय अशोकनगर मैं भरथना चौराहा के निकट स्थित गुरु पूर्णिमा आश्रम में 1 सप्ताह का गुरु पूर्णिमा महोत्सव कल सोमवार 26 जून से प्रारंभ हो रहा है जो गुरु पूर्णिमा के ब्रह्म भोज के साथ है 3 जुलाई सोमवार को संपन्न होगा।

तथा रसिक हरिदास विनोद कुमार द्विवेदी ने आयोजकों के हवाले से बताया कि कल 26 जून को कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं रामचरितमानस सत्संग समारोह का श्रीगणेश होगा।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव तथा आश्रम का 39 वां वार्षिकोत्सव के तहत वेदांताचार्य पंडित राज नारायण दीक्षित के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत की अमृत वर्षा होगी। इस महत्वपूर्ण अनुष्ठान में सिरसागंज से विजय कुमार रामायणी, प्रमोद कुमार मानस मर्मज्ञ, वृंदावन धाम से पंडित रविंद्र कुमार ब्रह्मचारी, कानपुर से पंडित शशिकांत पांडे, औरैया से पंडित शिव प्रकाश मिश्रा महाभारती, बिधूना से पंडित संतोष कुमार कथावाचक, अयाना से पंडित राज नारायण पांडे, एवं यमुनापार का महत्व पंडित विष्णु कुमार शास्त्री सहित तमाम विद्वान मंडली आमंत्रित की गई है। आयोजकों ने नगर के सभी श्रद्धालु जनों से गुरु पूर्णिमा महोत्सव में पधार कर भागवत कथा एवं मानस सत्संग समारोह में पुण्य अर्जित करने की अपील की।

 

Related Articles

Back to top button