बाबा को ढूंढने गया सुपौत्र का शव कुए में मिला
भरथना, इटावा! भागवत सुनने गये बाबा को गुरूवार की शाम ढूंढने गये सुपौत्र का करीब 2 घण्टे बाद खेत में बने कुंयें में शव पडा मिलने पर परिवार में चीख पुकार के बीच कोहराम के साथ क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौका मुआयना कर जाँच पडताल शुरू की।
घटना की जानकारी देते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम उसीरा (सरावा) निवासी पीडित पिता स्वदेश कुमार ने बताया कि उसका करीब 7 वर्षीय पुत्र आर्यन बीती गुरूवार की सांय करीब 8 बजे भागवत सुनने गये बाबा को ढूंढने गया था। लगातार खोजबीन की गई, लेकिन पुत्र का कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका। खोजबीन के दौरान गांव से करीब 300 मी0 दूर खेत में बने कुयें में दो घण्टे बाद रात्रि करीब 10 बजे एक शव पडे होने की जानकारी मिली। आनन-फानन में जाकर देखा, तो उसका पुत्र आर्यन उसमें पडा था। पुत्र का शव मिलते ही परिजनों में चीख पुकार के बीच कोहराम के साथ क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पीडित पिता ने बताया कि वह ट्रक चलाता है। घटना की जानकारी मिलने पर वह शुक्रवार की सुबह 6 बजे गांव आया है। उसने बताया कि पता नहीं कि उसका पुत्र कुंयें में कैसे पहुंच गया? मृतक अपने तीन भाईयों लक्ष्य कुमार 2 वर्ष, आयुष 8 वर्ष में बीच का भाई था। उक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक (अपराध) दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक अपने बाबा को ढूंढने के लिए घर से शुक्रवार की रात्रि 8 बजे निकला था। मृतक का शव कुंआ में मिलने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।