व्यापारियों/उद्यमियों के लिए शासकीय सुविधा एवं बीमा प्राप्त करने हेतु नया पंजीयन यू०आर०सी० प्रारम्भ

व्यापारियों/उद्यमियों के लिए शासकीय सुविधा एवं बीमा प्राप्त करने हेतु नया पंजीयन यू०आर०सी० प्रारम्

इटावा 24 जून, 2023 – उप आयुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र सुधीर कुमार ने बताया कि जनपद के समस्त ऐसे उद्यमी एवं व्यापारी जो अपना कार्य कर रहे है, उन्हें अपने उद्योग व्यापार का पंजीयन उद्यम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर कराया जाना है। उ0प्र0 शासन एवं भारत सरकार द्वारा उपरोक्त के लिए चलायी जा रही योजनाओं के लिए इस पंजीयन के आधार पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ-साथ वर्तमान में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। उद्यम का पंजीयन पूर्णता निःशुल्क है। यह पंजीयन किसी भी साइबर कैफे अथवा स्वयं के कम्प्यूटर मोबाइल, टैबलेट आदि पर www.udyamregistration.gov.in पर किया जा सकता है, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीकृत औद्योगिक / व्यापारिक इकाई को पाँच लाख तक का दुघर्टना बीमा प्राप्त होगा, औद्योगिक व्यापारिक इकाई को उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीयन से शासकीय टेण्डरों में ई०एम०डी०, अनुभव, टर्नओवर आदि से छूट प्राप्त होगी, उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीयन इकाइयों को एम०एस०एस०ई० नीति के अन्तर्गत विभिन्न छूटों का लाभ प्राप्त होगा, उद्यमी द्वारा सप्लाई के शासकीय भुगतान लम्बित रहने पर फैसेलिटेशन काउन्सिल द्वारा 18 प्रतिशत ब्याज सहित प्राप्त होगा, उद्यम पंजीकरण सेक्टर विशेष की 22 नीतियों के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने का आधार है, भारत सरकार की विभागीय खरीद में एम०एस०एस०ई० का कोटा आरक्षित है।
उन्होंने बताया कि ऐसी वे सभी इकाइयां जिन्होंने अब तक उद्यम आधार में मेमोरेण्डम (यू०ए०एम०) प्राप्त कर लिया है वे तत्काल उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र में परिवर्तित करें समस्त बैंकों के द्वारा भी अब उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र (यू०आर०सी०) ही मान्य किया जायेगा। उन्होंने समस्त उद्यमी / व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों के उद्यम रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र पंजीयन हेतु अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेन्टर अथवा अन्य ऑनलाइन संगठनों में जाकर ऑनलाइन सूचना भरकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें जिसके लिए उ०प्र० शासन द्वारा विशेष अभियान संचालित किया गया है। किसी भी प्रकार की असुविधा हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एस०डी० फील्ड इटावा में सम्पर्क कर अथवा वहां के मोबाइल नं० -9410640759 (श्री वेद प्रकाश सहायक प्रबन्धक) से सम्पर्क कर अपना उद्यम रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं। आइये हम सभी उद्यमी / व्यापारी प्रदेश सरकार के विशेष अभियान में सम्मिलित होकर अपनी औद्योगिक / व्यापारिक / सेवा इकाइयों का निःशुल्क ऑनलाइन पंजीकरण कर भारत सरकार के पोर्टल www.udyamregistration.gov.in पर कर अपने प्रतिष्ठान को नई पहचान दें।

Related Articles

Back to top button