भारतीय मंसूरी एसोसिएशन की बैठक में कमेटी का हुआ गठन

इटावा। भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक उर्दू मोहल्ला स्थित इस्लामिया प्राइमरी स्कूल में शमशेर खां मंसूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंसूरी समाज के संरक्षकों की निगरानी में चुनाव कराया गया।

कार्यक्रम के संयोजक व भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमुख महासचिव शफी अहमद मंसूरी बालक ने बताया कि मंसूरी समाज की बैठक आयोजित की गई। पूर्व अध्यक्ष हाजी अब्दुल मन्नान मंसूरी के निधन के बाद भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन की 51 सदस्यीय कमेटी गठित की गई। जिसमे शमशेर खां मंसूरी, हाजी मोहम्मद नईमुद्दीन मंसूरी, हाजी हबीब वारसी, हाजी फैयाज उद्दीन को संरक्षक नियुक्त किया गया। हाजी मुइनुद्दीन गुड्डू मंसूरी को भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा शफी अहमद मंसूरी बालक को प्रमुख महासचिव, रहीस गुड्डू मंसूरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। कमेटी में दस उपाध्यक्ष, 15 सचिव, 23 सदस्य चुने गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का साफा बांधकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भारतीय मंसूरी वेलफेयर एसोसिएशन को रेन बसेरा, मुसाफिर खाना हेतु नगर पालिका इटावा द्वारा पूर्व में आवंटित भूखण्ड पर प्रशासन के सहयोग से कमेटी द्वारा निर्माण की प्रभावी कार्यवाही किये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

Related Articles

Back to top button