बेजुबानों को पानी पिलाने के डिलाइट परिवार ने रखवाए हौदे

शहर में 50 से अधिक स्थानों पर रखवाएं गए नाँद (हौदा)

संस्था ने बालापुर, आईटीआई कॉलोनी, सर्वोदय नगर, सम्राट नगर, पीएसी कालोनी आदि मोहल्लों में रखवाए नाँद

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली-भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबानों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से समाजसेवी व स्वराज इंडिया पार्टी के जिलाध्यक्ष राम विलास यादव ने नाँद (हौदा) रखवाए। उन्होंने अपनी संस्था डिलाइट कंसल्टेंसी की तरफ से निरीह जानवरो के पेय जल की व्यवस्था के लिए शहर के कई स्थानों पर हौदे रखवाए।उन्होंने आज अपनी टीम के साथ में पुष्कर पाल, रवि कुमार, नवीन यादव, विनीत कुमार, यश कुमार, सुमित सिंह, संजय यादव ने शहर के बालापुर, आई टी आई कॉलोनी, सर्वोदय नगर, सम्राट नगर, पीएसी कालोनी, शिक्षक नगर, मूल भारतीय हॉस्टल, आचार्य द्विवेदी नगर और सिविल लाइन के मोहल्लों में हौदे रखवाकर पशुओं के पानी पीने का साधन उपलब्ध करवाया। शहर के मोहल्लों में लोगों के घरों के सामने नाँद रखवाकर उन्होंने लोगों को प्रतिदिन पानी भरने के लिए प्रेरित किया। समाजसेवी राम विलास यादव ने कहा कि इस समय भयानक गर्मी की वजह से जानवरों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मोहल्लों की गलियों में जानवर घूमते रहते हैं, लेकिन उन्हें पीने के पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती है। ऐसे में हम लोगों की तरफ से जगह-जगह पर मोहल्लों में पानी के नाँद (हौदा) रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि डिलाइट परिवार की तरफ से शहर में सैकड़ों जगहों पर लोगों के घरों के सामने ऐसी व्यवस्था की जाएगी, ताकि लोग प्रतिदिन पानी भरकर अपने दरवाजे के सामने रख सकें।

 

Related Articles

Back to top button