अतिक्रमण करने बालो को दो दिन के अंदर हटाने के निर्देश
ऊसराहार, इटावा। लोगो की जनसमस्याओं को सुनने जब अधिकारी ऊसराहार मे निकले तो लोगो ने शिकायतों का अंबार लगा दिया सैडयूल के मुताबिक बिजली न मिलने की शिकायत सबसे ज्यादा ग्रामीणों ने की है ऊसराहार कस्बा मे नाला सफाई कराने की मांग भी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से की तो एसडीएम ने नाला सफाई के लिए बीडीओ को निर्देश दिए हैं साथ ही कस्बा मे तय सैडयूल के मुताबिक विद्युत आपूर्ति के निर्देश एसडीओ को दिए गए हैं प्रशासन के अधिकारियो ने ऊसराहार मे सडको पर अतिक्रमण करने बालो को दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को ऊसराहार की सडको मे अधिकारियो का जत्था ग्रामीणों की शिकायते सुनने निकला तो ग्रामीणों ने भी जमकर शिकायते की उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय के साथ तहसीलदार ताखा मोहम्मद असलम खंड विकास अधिकारी ताखा राजकुमार शर्मा थानाध्यक्ष ऊसराहार विवेक कुमार सिंह एसडीओ रामहरी जेई कौशल पाण्डेय सहित अन्य विभागों के अधिकारी पहले सडको पर निकले सबसे पहले उन दुकानदारों को चेतावनी दी जिन्होंने अपनी दुकानों को सडको पर फैला रखा है उन्होंने दो दिन का समय देते हुए साफ कहा सभी लोग सडको पर अपना अतिक्रमण हटा ले अन्यथा अतिक्रमण प्रशासन को हटाना पडेगा साथ ही कारवाई भी होगी फिर उन्हने लोगो से हो रही समस्याओ को सामने रखने की बात की थाना परिसर मे जब अधिकारियो ने शिकायतों को सुनना शुरू किया तो सबसे पहले व्यापर मंडल अध्यक्ष अनिल कौशल रवि चक्रवर्ती सहित तमाम व्यापारियों ने कस्बा मे बिजली की सप्लाई तय सैडयूल के मुताबिक न मिलने की शिकायत करते हुए बताया ताखा तहसील मे सबसे बडा कस्बा ऊसराहार है लेकिन ऊसराहार को बिजली की आपूर्ति बहुत कम दी जाती है दिन मे चार घंटे भी आपूर्ति नही हो रही है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री सैडयूल के मुताबिक आपूर्ति देने के निर्देश दे रहे हैं दुकानदारों ने बताया कस्बा की आपूर्ति बहुत बुरी तरह चरमराई रहती है भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने भी बिजली को लेकर शिकायत करते हुए बिधूना मार्ग पर बनी नालियों की सफाई की मांग करते हुए बताया मार्ग पर दोनो ओर नालियां बनी हुई है जिनकी सफाई पिछले सात वर्षाे से नही हो रही है नाली चौक होने से पानी सडको पर बहता है साथ ही घरो मे रोग पनप रहा है लोगो ने बताया ऊसराहार कस्बा काफी बडा है और एक ग्राम पंचायत का हिस्सा है कूडा डालने के लिए भी कोई जगह नही है थाने के सामने गेट पर ही गंदगी का अंबार लगा रहता है एसडीएम देवेन्द्र कुमार ने बिजली की सुद्रण व्यवस्था रखने के लिए तत्काल एसडीओ रामहरी को निर्देश दिए एसडीओ ने आश्वस्त किया कि दिन में बहुत जरूरी होगा तभी लायन को सट डाउन किया जाएगा लंबा फीडर होने के कारण आपूर्ति बाधित होती है एसडीएम ने खंड विकास अधिकारी राजकुमार शर्म को भी कस्बा मे नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए इस दौरान अवर अभियंता कौशल पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे।