अंशिका पांडेय ने नाम रोशन किया
इटावा। जनपद की अंशिका पांडे ने नीट परीक्षा 2023 मैं 618 अंक पाकर जनपद का नाम रोशन किया अब अंशिका का डॉक्टर बनने का सपना साकार हुआ अंशिका के पिता शिव शंकर पांडे पैसे से वकालत करते हैं वह बताते हैं अंशिका शुरू से ही डॉक्टर बनने का सपना था जो आज साकार हुआ अंशिका की माता मंजू त्रिपाठी प्राइमरी अध्यापिका है अंशिका ने बताया मेरी हमेशा से बायलॉजी मैं ज्यादा रुचि थी। आज नेट परीक्षा मैं पास होकर मुझे बेहद खुशी है और इसका पूरा श्रेय अपने संस्थान साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेस के सर आनंद मित्तल को देती हूं उन्होंने मुझे बायोलॉजी विषय के बारे में अच्छी तरीके से पढ़ाया था जिसके कारण यह सफलता हासिल हुई है मुझे उनके पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा लगा मुझे उनके इंस्टीट्यूट में पढ़ने में भी अच्छा लगता था।
अंशिका अपने मामा कवि अवनीश त्रिपाठी मामी के घर रह कर 8 से 10 घंटे पढ़ाई किया करती थी और ज्यादातर अपनी पढ़ाई रात में करती थी क्योंकि रात्रि में शांति का माहौल ज्यादा होता था जिससे पढ़ने में ज्यादा रूचि रहती थी और परीक्षा के 1 माह पूर्व 10 से 15 घंटे पढ़ाई करना शुरू कर दिया था अंशिका ने बताया मुझे सबसे ज्यादा पेंटिंग करना पसंद है साथ ही वाद विवाद प्रतियोगिता में शामिल होना भी अच्छा लगता था।अंशिका ने अपने अन्य विषय के अध्यापक सुदीप सर को भी धन्यवाद दिया। अंशिका अपने परिवार में पहली डॉक्टर बनेगी अंशिका डॉक्टर बनने के बाद देश के लिए सेवा करना चाहती हैं। अंशिका पांडे ने नीट परीक्षा हासिल की जिसको लेकर पूरे परिवार में खुशी है साथ ही उनके शिक्षक भी काफी खुश है उन्होंने भी अंशिका को बधाई शुभकामनाएं दी