विधायक प्रतिनिधि बनने पर अजेंद्र को बधाईयों का तांता,अहसान ने भी दी बधाई
Madhav SandeshJune 15, 2023
फोटो:-अजेंद्र सिंह गौर विधायक शिवपाल सिंह यादव के साथ इनसेट में निवर्तमान प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अहसान
~~~~~~
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंत नगर क्षेत्र के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के लिए अपना विधायक प्रतिनिधि गुलाब बाड़ी मोहल्ला निवासी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव रहे ठा.अजेंद्र सिंह गौर को आज नियुक्त कर दिया। प्रतिनिधि बनाए जाने पर सैकड़ों लोगों ने बदायूं से नवाजा है
अब तक पूर्व सभासद और पालिका के उपाध्यक्ष रहे हाजी मोहम्मद अहसान नगर पालिका में शिवपाल सिंह यादव के प्रतिनिधि थे। उन्होंने भी अर्जेंद्र को बधाई दी है।
उन्होंने इस आशय का पत्र मुख्य विकास अधिकारी इटावा और नगर पालिका परिषद जसवंत नगर के अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार उर्फ पुद्दल को भेजा है और कहा है कि नगर पालिका बोर्ड की बैठको तथा अन्य पालिका संबंधी कार्यकलापों में श्री गौर सम्मिलित होकर उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी नियुक्ति पर नगर के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार में बताया है कि अजेंद्र गौर को प्रतिनिधि बनाए जाने का पत्र उन्हे प्राप्त हो गया है। नगरपालिका के अनेक सभासदों ने उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है।
हाजी अहसान ने किया स्वागत
______________
अजेंद्र सिंह गौर को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर निवर्तमान विधायक प्रतिनिधि हाजी मोहम्मद अहसान ने उनका जोरदार स्वागत और उन्हे शुभकामनाएं दी हैं तथा कहा है कि विधायक शिवपाल सिंह के निर्णय से वह पूर्णतः सहमत हैं और उनके नेतृत्व में हम सब मिलकर काम करेंगे। साथ ही अब तक जिस तरह से पार्टी की मजबूती के लिए जुटे रहे हैं, उससे दोगुनी ताकत से जुटकर शिवपाल सिंह यादव के हाथ मजबूत करेंगे।
हाजी मोहम्मद अहसान ने एक विज्ञप्ति जारी करते कहा है कि विधायक जी के हम पर अटूट विश्वास के कारण ही सन 1996 में नगरपालिका के उपाध्यक्ष और कार्यवाहक अध्यक्ष वह बने थे। उन्होंने ही उन्हें अपने भरोसे की कसौटी पर खरा मानते दो बार विधायक प्रतिनिधि भी बनाया। हाजी मोहम्मद अहसान के साथ-साथ पूर्व सभासद मजहरुल्लाह लड्डन ने कहा है कि नगर का मुस्लिम समाज हरेक चुनाव में सपा के लिए शतप्रतिशत मतदान सदैव ही करता रहा है। अतः विधायक जी हमारे समाज की उपेक्षा और अवहेलना कदापि किसी भी स्तर पर न होने दें, यह हमारी गुजारिश है।हमने पार्टी के लिए सदैव संघर्ष किया। 2017 के विधानसभा चुनाव में मेरे साथ अमानवीय अत्याचार हुआ था। मैंने फिर भी पार्टी के प्रति अपनी वफादारी कायम रखी है। हमने कभी अपने परिवार के लिए नौकरी या ठेकेदारी नही मांगी। 30 वर्षों से पार्टी की सेवा में जुटा हूं और जब तक जीवित हूं ,शिवपाल सिंह और पार्टी की सेवा में तन मन धन से जुटा रहूंगा।
—
*वेदव्रत गुप्ता
Madhav SandeshJune 15, 2023