सत्तर उद्यमियों ने कराया पांच लाख का दुर्घटना बीमा।

सत्तर उद्यमियों ने कराया पांच लाख का दुर्घटना बीमा।

मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत हुआ कैम्प का आयोजन

◽18 से 60 वर्ष की आयु के उद्यमी उठा सकेंगे योजना का लाभ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। गुरुवार को उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान पखवाड़ा के तहत नगर के एक मोहल्ला में मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना कैम्प का आयोजन किया गया कैम्प में आधा सैकड़ा से अधिक उद्यमियों ने पहुँचकर योजना का लाभ उठाते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।गुरुवार को नगर के मोहल्ला ऊँचाटीला स्थित समाजसेवी मुईनुद्दीन अंसारी के यहाँ मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान पखवाड़ा के क्रम में एक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु वाले हस्तहिलप कार्ड धारक,बुनकर कार्ड धारक के अलावा उद्यमियों ने पहुंचकर मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठाते हुते अपना रजिस्ट्रेशन करवाया इस योजना के तहत लाभार्थी को पांच लाख रुपये का मृत्यु बीमा मिलेगा जिसका लाभ मृत्यु उपरान्त उसके परिवारीजनो मिल सकेगा।कैम्प में पधारे जिला उद्योग केंद्र औरैया के सहायक प्रबन्धक हेमन्त कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री बीमा योजना का लाभ उद्यमियों को दिलाने के लिए बीती एक जून से उद्यम रजिस्ट्रेशन अभियान पखवाड़ा के तहत कैम्प लगाए जा रहें हैं इस क्रम में बीती 01 जून को औरैया शहर के शहीद पार्क व 08 जून को ब्लॉक परिसर औरैया में तथा कल गुरुवार 15 जून को फफूंद ऊँचाटीला स्थित मुईनुद्दीन अंसारी के यहाँ कैम्प लगाया गया जिसमें लगभग सत्तर उद्यमियों के अलावा हस्तशिल्प कार्ड धारक तथा बुनकर कार्ड धारकों ने इस योजना का लाभ उठाते हुये अपना रजिस्ट्रेशन करवाया उन्होंने कहा कि जो लोग इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो वह दो-तीन दिनों में अपने आधार कार्ड,पेनकार्ड, बैंक पासबुक,हस्तशिल/बुनकर कार्ड की कॉपी मोबाइल नम्बर के साथ जिला उद्योग केंद्र औरैया तथा मुईनुद्दीन अंसारी के पास जमा कराकर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।इस दौरान सहायक मनीष कुमार के अलावा समाजसेवी मुईनुद्दीन अंसारी,मसीहउद्दीन अंसारी,नदीम खान,गुलाम एजानी,मुन्ना अंसारी,ताजुद्दीन,सगीर अंसारी,अनवार तथा शाकिर बेगम,रेशमा बेगम व शमा बेगम के अलावा आधा सैकड़ा से अधिक उद्यमियों व हस्तशिल्प/बुनकर कार्ड धारकों ने पहुंचकर मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठाते हुए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया।

Related Articles

Back to top button