सुन लो समाजवादियों ये पुल मैं तुम्हारे लिए भी बनवा रहा हूं : डॉ रामशंकर कठेरिया (सांसद) डॉ आशीष त्रिपाठी
सुन लो समाजवादियों ये पुल मैं तुम्हारे लिए भी बनवा रहा हूं : डॉ रामशंकर कठेरिया (सांसद)
डॉ आशीष त्रिपाठ
इटावा । नये इटावा के रूप में लाइन पार क्षेत्र में बसी हुई 50,000 से ज्यादा की बड़ी आबादी के लिए आखिरकार वह सुनहरा पल आज आ ही गया, बहुप्रतीक्षित रामनगर ओवरब्रिज जो की रामनगर, विजयनगर, पचावली सहित फ्रेंड्स कॉलोनी की जनता के लिए एक असंभव सपने जैसा ही था उसकी शुरुवात आज गुरुवार को विधि विधान से भूमि पूजन करने के बाद सांसद इटावा डॉ राम शंकर कठेरिया ने हवन पूजन के बाद जमीन में फांवडा मारकर शुरू कर दी।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के बाद मंच पर उपस्थित भाजपा के सभी पूर्व जिलाध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात सांसद इटावा डॉ राम शंकर कठेरिया ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि, आज से पूर्व प्रदेश में पिता पुत्र की समाजवादी सरकार रही और तब उनके परिवारी जन घंटो इसी रेलवे क्रॉसिंग पर रुककर ट्रेन निकालने का इंतजार करते थे लेकिन उन्होंने कभी इटावा जनपद की इस पुल बनाने की समस्या को अपना नहीं माना और इस क्षेत्र की अनदेखी करते रहे। जब कि उनकी कोठियां इसी तरफ थी और उनकी गाडियां भी इसी रास्ते से निकलती रहती थी। उन्होंने कहा कि इस रेलवे क्रॉसिंग से रोज लगभग 300 से ज्यादा गाडियां निकलती है और लोग घंटो खड़े फाटक खुलने का इंतजार करते रहते है आज हमने लाइन पार रहने वाली हमारी आम जनता की इस बड़ी समस्या को बेहद गंभीरता से समझा है और आज हम जनता को यह बड़ा तोहफा भी मोदी योगी जी के सहयोग से देने जा रहे है। और आज इस शुभ अवसर पर आप सभी के सामने यह भी कह कर जा रहा हूं कि, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जितना भी पैसा रेलवे या पी डब्लू डी विभाग या संबंधित अधिकारियों द्वारा मांगा गया था उससे कहीं ज्यादा हमने सभी विभागों को दे दिया है लेकिन अब यदि इसके बावजूद भी इनके द्वारा दिए जा रहे निर्धारित समय सितंबर 2024 में पुल के बनने में कोई विलम्ब हुआ तो उसके बाद इसी रेलवे क्रॉसिंग पर धरना देने के लिए भी हम अवश्य ही बैठ आयेंगे। यह बात भी सभी अधिकारी नोट कर लें। सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया ने यह भी कहा कि, इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या के निदान के लिए हमने केंद्रीय परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी से भी निवेदन किया है कि हाइवे के किनारे किनारे नाला निर्माण किया जाए जिससे जल भराव में कमी आए।
मंच पर उपस्थित सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि, जनता की सभी प्रमुख समस्याओं को हमने मुख्यमंत्री के समक्ष पहुंचाया है और इस क्षेत्र में जल भराव की प्रमुख समस्या के निदान के लिए भी प्रयास किया जा रहा है। पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य ने भी जनता को संबोधित कर पुल निर्माण के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।
मंच पर उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि इस पुल निर्माण के बाद सभी जनता को बड़ी राहत मिलने वाली है। मंच पर पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, शिवाकांत चौधरी, जितेंद्र गौड़,अमित तिवारी मानू,सहित कई भाजपा नेता एवम अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी सहित रेलवे के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। अंत में सांसद ने जनता को प्रसाद स्वरूप लड्डू वितरित किए। मंच संचालन कवि कमलेश शर्मा ने किया।