कलश यात्रा .भागवत कथा का नगर में भ्रमण
बकेवर, इटावा। कस्बा बकेवर में कलश यात्रा के साथ भागवत कथा आरंभ हुई कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ नगर में भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर जाकर संपन्न हुई। कस्बा में भरथना रोड पर स्थित रामजानकी मंदिर पर भागवत कथा का आयोजन कस्बा के सत्य प्रकाश चौधरी के द्वारा कराया जा रहा है। कथा के प्रारंभ गणेश पूजन के साथ कलश यात्रा के साथ आरंभ हुई। कलश यात्रा में 108 महिलाएं पीले वस्त्रों में कलश रखकर बैंड बाजों के साथ नगर में भ्रमण करती हुई कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। औरैया से पधारे कथा वाचक आचार्य सौरभ जी महाराज के द्वारा पहले दिन धुन्धकाली की कथा का वर्णन श्रोताओं को सुनाया गया। कथावाचक ने कहा भागवत कथा का मनन करना चाहिए कथा स्थल पर बैठकर लोगों का मन अगर कथा के स्थान पर दूसरे जगह पर लगा हुआ है तो वह कथा का मनन नहीं है जबकि दूसरे स्थानों पर बैठे लोगों के कानों में आवाज पड़ने पर उनका मन कथा में लगा है तो वह उनका कथा का मनन है। भगवान आज भी कण-कण में वास करते हैं भगवान आज भी हर खंभे में वास करते हैं जिसके लिए भक्त प्रहलाद होना भी तो आवश्यक है। आषाढ़ के महीने में भागवत कथा कराने से मोक्ष मिलता है। भागवत कथा में सत्यप्रकाश चौधरी उर्फ सत्ते व गीता चौधरी परीक्षत के रूप में उपस्थित रहे। भागवतकथा के संयोजक संत बृज दास जी महाराज ने लोगों से भागवत कथा का आकर श्रवण करने का अनुरोध किया।