ग्रामीणों ने चन्दाकर साफ सफाई कराने का निर्णय
लखना, इटावा। महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम फतेहपुरा भोगनीपुर नहर से निकले इकनौर माइनर की साफ सफाई सिंचाई विभाग द्वारा न कराये जाने से ग्राम रम ऊपुर के ग्रामीणों ने चन्दा एकत्रित करके साफ सफाई कराने का निर्णय लिया। जब कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को टेल तक पानी सिंचाई के लिए पहुंचने का दाबा किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार द्वारा भले ही किसानों को सिंचाई के लिए नहर, माइनरों व रजवाहों से अपनी खेतों तक पहुंचाने के भरकस प्रयास किये जा रहे हों लेकिन धरातल पर स्थित बहुत खराब है। जिसके जीता जागता उदाहरण महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम फतेहपुरा भोगनीपुर नहर से निकले इकनौर माइनर की साफ सफाई न कराये जाने के चलते घास फूंस का मकडजाल माइनर पर बिछा हुआ है। जिसके चलते किसानों के खेतों और माइनर में पानी तक नहीं पहुंच रहा है। इसके लिए ग्राम रम ऊपुरा के किसान रिटायर्ड फौजी गोविन्द सिंह,बिश्राम सिंह,संजय यादव बीडीसी व अजय यादव व प्रधान धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने चन्दा एकत्रित करके मजदूरों के माध्यम से माइनर की साफ सफाई कराने का काम प्रारंभ किया है।
वहीं इन किसानों ने बताया कि पिछले वर्ष भी इस माइनर की साफ सफाई नहीं कराई गयी थी तब कहीं किसानों ने अपने खेतों के सामने स्वयं साफ की थी। इस बार भी कोई सिंचाई विभाग का अधिकारी कर्मचारी इस माइनर को देखने तक नहीं पहुंचा। इसकी शिकायत अब जिलाधिकारी इटावा से किसान करने पहुंचेंगे। कि आखिर सरकार के दावे कहां और किस स्थित में हैं। धरातल पर जस की तस व्यवस्था आज तक वनी हुई है। इसकी जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जानी चाहिए।