चेयरमैन व सभासदों ने स्वागत द्वार भूमि पूजन किया
लखना, इटावा। नगर पंचायत लखना की प्रथम बोर्ड की बैठक चेयरमैन गणेश पोरवाल की अध्यक्षता में सभी उपस्थित सभासदों की मौजूदगी में की गयी। जिसमें नगर की प्रकाश व्यवस्था हेतु एल ई डी लाइटों की खरीददारी व कालिका मुहाल में बने गेस्ट हाउस को बार्षिक किराये पर देने व सब्जी मंडी के प्रथम तल पर बनी नवनिर्मित दुकानों को किराये पर दिये जाने के प्रस्ताव के अलावा अन्य प्रस्ताव सर्वसम्मत से पारित किये गये। वहीं बाईपास तिराहे पर बनाए जाने बाले स्वागत द्वार का भूमि पूजन चेयरमैन व सभासदों द्वारा किया गया।
नगर पंचायत चुनाव होने के बाद प्रथम बोर्ड की आयोजित बैठक नगर पंचायत कार्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से कस्बा की टूटी फूटी सडकों को बनबाने के लिए शासन को धन उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर की मांग की गयी। इसके अलावा गर्मी को देखते हुए वाटरकूलर व काफिन वॉक्स खरीदने का प्रस्ताव व कालिका मुहाल में बने बारात घर को वार्षिक किराये पर देने पर विचार व सब्जी मंडी में प्रथम तल पर नवनिर्मित दुकानों को किराये पर देने के अलावा नगर की प्रकाश व्यवस्था को सुद्रढ बनाने के लिए लाइटों की खरीदारी करने साथ ही नगर का सीमा बिस्तार किये जाने व तालाबों व शमशान घाटों का सौन्द्रयीकरण कराये जाने का प्रस्ताव उपस्थित सभासद प्रताप सिंह पाल,रंजना देवी,रेखा देवी,रीना कुमारी,महेश दिवाकर, आफताब खां,दिनेश कुमार,सत्यवती,शिवकुमार,बिशाल व सुधीर ने समर्थन करते हुए सर्वसम्मत से पारित किया। वहीं बोर्ड बैठक में मुख्य रुप से प्रभारी अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार,नगर पंचायत कर्मचारी उपेन्द्र सिंह,रोहित सिंह,गौरव यादव,विनोद सिंह,दीपक दुबे,अर्पित सोनी,दयाशंकर,अनिल शुक्ला,आशीष कुमार,दयाशंकर,संजीव दुबे व सफाई नायक रवि कुमार नगर के विनय पोरबाल व प्रेमचन्द ओमर भी उपस्थित रहे।