जिला मिशन समिति की बैठक
इटावा। जिला भूमि व जल संरक्षण समिति व जिला मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहुति की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना का लाभ लाभार्थियों को समय-समय पर दिया जाए एवं नवंबर, दिसंबर तक कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने विगत वर्षों में कराए गए कार्यों की समीक्षा की तथा वित्तीय वर्ष हेतु नए कार्यों के अनुमोदन प्राप्त किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत खेत, तालाब व तालाबों में पानी रिसाव रोकने हेतु रिसर्च कार्बनिक पदार्थ कृषि विभाग द्वारा कृषकों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के समक्ष भूमि संरक्षण योजनाओं में केवल समतलीकरण तथा अवरोध बांध निर्माण का कार्य मशीनरी द्वारा कराए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक आरएन सिंह, कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।