नगर चेयरमैन ज्योति ने फब्बारे के लिए किया भूमिपूजन

इटावा। शहर के विकास के लिए सुंदर आगाज़ नगर पालिका चेयरमैन ज्योति संटू गुप्ता ने नुमाइश चौराहे पर फब्बारे के लिए किया भूमि पूजन। अब शहर के सभी प्रमुख चौराहों का होगा कायाकल्प। चौराहों को आकर्षक ढंग से सजाया संवारा जाएगा। फव्वारों के साथ-साथ रंग-बिरंगी रोशनी देखने का सुखद आनंद भी मिलेगा। शाम के समय लोग यहां बैठकर सुंदर दृश्य निहार सकेंगे। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने भूमिपूजन के बाद कहा कि ऐतिहासिक काली बांह मंदिर से विकास की यह यात्रा शुरू हो चुकी है। अब शहर के चारों कोनों में विकास कार्य दिखाई देने लगेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव में किए गए विकास के वादे पर अमल शुरू हो गया है।नुमाइश चौराहे के आसपास आकर्षक सजावट कर इससे सजाया संवारा जाएगा। इस काम के लिए नगर पालिका 15 लाख रुपये का बजट खर्च करेगी। इसके अगले चरण में पटेल चौराहा, पक्का तालाब और लाइनपार के कुछ चौराहों को शामिल किया जाएगा। पक्का तालाब का भी सौंदर्यीकरण प्रस्तावित है।

पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू ने कहा कि शहर की जनता को मूलभूत सुविधाओं की दृष्टि से कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।महेरा फाटक और अड्डा श्याम लाल के लोग पिछले एक दशक से जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। वहां रोजगार धंधे चौपट हो चुके थे। बच्चों ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया था। उन्होंने सबसे पहले वहां की जनता की इस गंभीर समस्या का निदान किया। 48 घंटे तक लगातार जेसीबी चली और जलभराव की समस्या समाप्त हो गई। अब वहां विकास की हरियाली नजर आने लगी है।इसी प्रकार से शहर के हर हिस्से में विकास पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर सभासद ममता यादव, सभासद पुष्पा यादव ने चेयरमैन ज्योति का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। समारोह में सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, डा. आलोक दीक्षित, धीरेंद्र यादव, आदित्य गोविंद यादव, व्यापारी नेता गोरखनाथ वर्मा, रतनेश भदौरिया, चंकी यादव समेत तमाम संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button