कृपालु महाराज की प्रचारिका के प्रवचन 14, 15, 16 जून को

फोटो:- जगतगुरु कृपालु महाराज की शिष्या धीश्वरी देवी
____
_____
जसवंतनगर(इटावा)। जगतगुरु कृपालु महाराज की राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त परिचारका सुश्री धीश्वरी देवी नगर में बुधवार को पधारेंगीं। उनके दार्शनिक प्रवचन एवं संकीर्तन का आयोजन नगर के हाइवे बस स्टैंड चौराहा स्थित श्री प्रभु मैरिज होम के प्रांगण में आयोजित होंगे।
यह जानकारी देते हुए सर्वेश गुप्ता ने देते हुए बताया है कि सुश्री धीश्वरी देवी के प्रवचन 14 जून 15 जून और 16 जून को शाम 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक आयोजित हैं उन्होंने बड़ी संख्या में धर्मालुजनो से प्रवचन कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
*वेदव्रत गुप्ता
____