खेत पर गए किशोर की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

फोटो फाइल फोटो आशीष कुमार
____
जसवंतनगर(इटावा)। रेलवे के किनारे स्थित अपने खेतों पर किसी काम से आए एक किशोर की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।
यह घटना सोमवार देर शाम घटित हुई, जब रामपुरा गांव निवासी नेत्रपाल सिंह का 14 वर्षीय बेटा आशीष कुमार अपने घर से खेतों की ओर किसी काम से गया हुआ था। इसी बीच वह जब रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तो डाउन लाइन की पटरी क्रॉस करते समय किसी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक आशीष कुमार कक्षा आठ का छात्र था और इन दिनों छुट्टियों के कारण घर पर ही रह रहा था वह अक्सर अपने खेतों पर काम में हाथ बंटाने आया जाया करता था।
घटना की सूचना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का था। मृतक के पिता एक किसान है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का घटना को लेकर रो-रोकर बुरा हाल है।
*वेदव्रत गुप्ता
—-