जिले की कमान संभालते ही नवागत जिलाधिकारी ने जनता की शिकायतों को सुना

संवाद न्यूज माधव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान फिरोजाबाद। सोमवार को जिलाधिकारी ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् उन्होने अपने कार्यालय में बैठ कर जिले के अफसरों का परिचय लिया। इस दौरान उन्होने अलग-अलग अधिकारियों से वार्ता कर उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों को जाना। उन्होने जिला विकास अधिकारी से जनपद में किए जा रहें विकास के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार उन्होने मनरेगा व आवासीय योजनाओं की स्थिति को परियोजना निदेशक से जाना और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होने प्रेस वार्ता के दौरान एक प्रशन के जबाब पर कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को सुलभता से मिलें और जनपद की बेहतर कानून व्यवस्था के साथ जनपद का बहुमुखी विकास कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की योजनाओं का बेहतरीन क्रियान्वयन करना जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आखिरी पायदान के व्यक्ति को मिल सकें एवं जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण कराने के साथ भारत सरकार के स्वच्छ मिशन कार्यक्रम के द्वारा जनपद की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएंगा।
जिलाधिकारी ने अपना कार्यभार ग्रहण के पश्चात् शिकायत लेकर आऐं फरियादियोें को एक-एक कर सुना और मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ शिकायत निस्तारण करने के निर्देश देने के साथ-साथ उन्होने स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ताओं की पूर्ण संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का पैमाना होगा, जिसके लिए उन्होने उपजिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिए है कि उनके द्वारा भेजी गयी शिकायतों पर क्या कार्यवाही हुई है इसकी जानकारी शाम को रोज के रोज उपलब्ध कराई जाए इसके लिए उन्होने सम्बन्धितों को अलग से एक पंजिका बनाने के भी निर्देश दिए है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम डॉ बुशरा बानो, एसडीएम आदेश कुमार सागर, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, समस्त एसडीएम ने पुष्प गुच्छ देकर नवागत जिलाधिकारी का स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button