चेक बाउंसिंग में 80 लाख की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
संवाद न्यूज माधव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में अधिवक्ता से 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने और बाद में धनराशि को देने के लिए थमाए चेक बाउंस होने पर मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोपी को थाना दक्षिण पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अधिवक्ता संदीप बंसल का आरोप है कि महिंद्रा फर्स्ट चॉइस नगला गोला फिरोजाबाद के मालिक वीरेंद्र प्रताप सिंह ने पार्टनरशिप करने के लिए 80 लाख रुपये ले लिए थे। बाद में अधिवक्ता के साथ धोखाधड़ी करके वीरेंद्र ने किसी और को पार्टनर कर लिया। जब अधिवक्ता ने रुपयों के लिए तगादा किया तो वीरेंद्र ने अधिवक्ता को 79 लाख के चेक दे दिए। आरोप है कि बैंक में जमा करने पर चेक बाउंस हो गए। जिसके बाद अधिवक्ता ने न्यायालय में वाद दाखिल किया। इसमें कोर्ट द्वारा वीरेंद्र को बार बार सम्मन भेजने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए थे। वीरेंद्र को थाना दक्षिण पुलिस ने कोर्ट के गैरजमानती वारंट पर गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से वीरेंद्र को जेल भेज दिया।