नपा अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने महिलाओं को दी ‘पिंक टॉयलेट’ की सौगात
सभी लंबित कार्यों में तेजी लाकर विकास की गति बढ़ाई जाएगी : शत्रोहन सोनकर
माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
शत्रोहन के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तमान स्थापित करेगा नगर पालिका : मो. इलियास
रायबरेली। तेज-तरार्र अध्यक्ष मिलने के बाद नगर पालिका के कार्यों में भी तेजी आयी है, जहाँ एक ओर बारिश आने से पहले नगर क्षेत्र के नाले और नालियों की सफाई का काम जोर-शोर से चल रहा है वहीं पिछले कार्यकाल के लम्बित कार्यों में भी तेजी आयी है! इसकी शुरुआत जेल रोड पर स्थित स्टेडियम के गेट नम्बर 2 पर 5 सीटेड प्रसाधन ‘पिंक टॉयलेट’ का कार्य पूरा होने के बाद नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने आज इसका उद्घाटन कर इसे जनता को सौंप दिया।
इस पिंक टॉयलेट का निर्माण कार्यदायी संस्था सुदीप फाउंडेशन ने करवाया है और खास बात यह है कि सुदीप फाउंडेशन इस ‘पिंक टॉयलेट’ का संचालन व रख-रखाव भी करेगा जिससे कि साफ-सफाई बनी रहेगी।उद्घाटन के बाद चेयरमैन शत्रोहन सोनकर ने कहा कि शहर में आने वाली महिलाओं लिए स्वच्छ व सुरक्षित प्रसाधन की आवश्यकता थी, पद ग्रहण के बाद मैंने इस कार्य में तेजी लाकर इसे पूरा करवाया है, महिलाओं के लिए बना यह ‘पिंक टॉयलेट’ बहुत मददगार साबित होगा। तथा उन्होंने कहा कि अन्य सभी लंबित कार्यों में भी तेजी लाकर विकास की गति बढ़ाई जाएगी।इस मौके पर उपस्थिति पूर्व अध्यक्ष मो० इलियास ने कहा कि शत्रोहन जी के कार्यकाल में नगर पालिका विकास के नए कीर्तमान स्थापित करेगा।इस उद्घाटन कार्यक्रम में सहायक अभियंता नेहा परवीन, कांग्रेसी नेता व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव, पारुल बाजपेई, अवधेश बाजपेई, राहुल बाजपेई, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा अर्जुन पासी, सभासद रामू चौरसिया, संजय, पंकज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।