चौधरी सुघर सिंह कॉलेज का बी.एड प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट शत- प्रतिशत

फोटो:-चौधरी सुघर सिंह एकेडमी के प्रथम सेमेस्टर में उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थी गण
____
जसवंतनगर(इटावा)। चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी जसवंतनगर के बी.एड प्रथम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का परीक्षाफल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत- प्रतिशत रहा है।
कई बीएड प्रशिक्षुओं ने हाई परसेंटेज हासिल कर अपनी क्षमता और कालेज के शैक्षिक स्तर का परचम लहराया है,जिससे कॉलेज का नाम रोशन हुआ है। बीएड प्रथम सेमेस्टर में कुल 53 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमे सभी न केवल उत्तीर्ण हुए, बल्कि कालेज की छात्रा दीप्ती ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज टॉप किया है।
बीएड प्रथम के अन्य छात्र- छात्राओं में चंद्रशेखर व शिवानी गुप्ता ने 78.6 ℅ अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चारु सिंह व अलका ने 78.6 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चौधरी सुघर सिंह एजुकेशनल ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज मोंटी यादव ने सभी छात्र छात्राओं को मैडल पहनाकर, माल्यार्पण करके उनका उत्साहवर्धन किया।
मोंटी यादव ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि कॉलेज के बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षु लगातार उत्कृष्ट परीक्षाफल देकर अपने गुरुजनों की सीख और मेहनत को सार्थक कर रहे हैं। भविष्य में ये सभी भी एक अच्छे शिक्षक बनकर राष्ट्र निर्माण का कार्य करेंगे। ग्रुप के डायरेक्टर डॉ संदीप पांडेय ने सभी छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।
डॉ पांडेय ने सभी छात्र छात्राओं को इसी तरह मेहनत करने और आगे के सेमेस्टर्स में अपनी पढ़ाई कड़ी मेहनत से जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया
प्राचार्य डॉक्टर जितेंद्र यादव के अलावा अशांक हनी यादव,
बीएड विभागाध्यक्ष नितिन आनंद, शिक्षक अटल बिहारी , बृजेश पोरवाल ऋषि पाल सिंह ,राघव चौधरी, अनिल यादव ,प्रभा शर्मा आदि ने भी सफल अभ्यर्थियों को शुभ कामनाओं से नवाजा।
—
*वेदव्रत गुप्ता