सुद्विति ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने जीते चार स्वर्ण पदक

संवाद न्यूज माधव संदेश फिरोजाबाद। सुद्विति ग्लोबल अकादमी के छात्रों ने नोयडा स्थित मंथन स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित निपुण मेला मे जी-20 विषय पर क्विज एवं कला प्रतियोगिता प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने चार स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया।नोयडा स्थित मंथन स्कूल में सीबीएसई द्वारा आयोजित निपुण मेला मे जी-20 विषय पर आयोजित क्विज एवं कला प्रतियोगिता में प्रदेश के सौ से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सुद्विति विद्यालय के छात्रों ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए और फिरोजाबाद जिले का नाम रोशन किया।जिसमें कनिष्ठ वर्ग में प्रथम कक्षा के छात्र अंश चैधरी, द्वितीय कक्षा की छात्रा काव्या यादव, पांचवीं कक्षा के छात्र दीपक कुमार एवं वरिष्ठ वर्ग में कक्षा दसवीं की छात्रा वंशिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किये। विद्यालय से इकत्तीस छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया था। सभी छात्रों को मंथन स्कूल द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए।विद्यालय के संस्थापक श्रीकिताब सिंह द्वारा सभी छात्रों एवं अध्यापकों को बधाई दी। वहीं प्रधानाचार्य डॉ कमल कौशिक ने हर्ष प्रकट करते हुए सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान श्रुति शर्मा, पुष्पेंद्र यादव, रोशनी, शीर्षक जैन एवं हिमांशु राजोरिया का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button