किशोरी की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

किशोरी की ट्रेन से कटकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

जांच में जुटी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा,औरैया। अछल्दा कस्बे के इनायतपुरपुर गांव के समीप दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर शनिवार को एक नाबालिक किशोरी की सुबह संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मुख्खे की मड़ैया निवासी लगभग 15 वर्षीय इकरा उर्फ मुन्नी कुमारी पुत्री समसुद्दीन आदर्श इंटर कॉलेज अछल्दा में कक्षा आठ की छात्रा थी। शनिवार की सुबह लगभग 4 बजकर 50 मिनट पर गांव से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के समीप खंभा नंबर 1114/21 ,1114/23 मध्य के पास रेलवे ट्रैक पर आ रही 2393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से कटकर उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की जानकारी होते ही ट्रेन के चालक द्वारा तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोककर घटना की सूचना स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा आरपीएफ चौकी अछल्दा को इस घटना की जानकारी दी गई जिस पर आरपीएफ के हेड कांस्टेबल किशोर कुमार कांस्टेबल मनीष तिवारी व सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी अछल्दा सत्य प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्ञातव्य हो कि मृतका के पिता रेलवे में नौकरी करते हैं वह घर पर मौजूद नहीं थे घर पर उसके भाई इमरान असलम मां नसरीन बेगम व बहन शबाना, शबनम , गुलशन , मुमताज मौजूद थे। इस संबंध में मृतका के भाई असलम ने बताया है कि घर पर उसकी बहन से किसी की कोई कहासुनी भी नहीं हुई थी ऐसे में यह घटना अचंभित करने वाली है। संबंध में सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि मृतका के भाई द्वारा पँचनामा की कार्यवाही कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नही मिली है मामले की जांच कर जल्द घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button