लायंस क्लब के स्वास्थ्य शिविर में मेदांता के डॉक्टरों ने चेक किए,150 मरीज

*आदित्य यादव ने किया शिविर का उद्घाटन *95 मरीजों की हुई ईसीजी जांच

 फोटो:- लायंस शिविर का उद्घाटन करते आदित्य यादव अंकुर, एक मरीज को चेक करती हुई डॉक्टर्स टीम ,मेदांता के डॉक्टर्स का सम्मान करते पदाधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था “लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर” द्वारा मंगलवार को यहां के विश्व प्रसिद्ध रामलीला मैदान में रामलीला समिति जसवंतनगर के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया,जिसमें गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी और ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर्स ने डेढ़ सौ से ज्यादा मरीजों की जांच कर उन्हें रोगोपचार की सलाह दी।

डॉक्टर्स टीम ने 95 मरीजों की ईसीजी कर उनके हृदय रोग की जांच की तथा इतने ही मरीजों का हड्डी रोग संबंधी चेकअप किया। कई मरीजों को  डॉक्टर टीम ने इलाज हेतु  मेदांता पहुंचने की सलाह दी।

   इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र और पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ने फीता काटकर किया। रामलीला समिति की पंचवटी में आयोजित इस शिविर के प्रारंभ होने से पूर्व आदित्य यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके उनसे जसवंत नगर क्षेत्र के लोगों की अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।

 शिविर में मेदांता गुड़गांव से पधारे प्रमुख चिकित्सकों में डॉ विनय बालियान(हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सोनू (हड्डी रोग विशेषज्ञ),डॉ रमन गुप्ता, मिस्टर राज मैनेजर, रजत भाटिया ,आरती नर्सिंग असिस्टेंट आदि ने  विभिन्न जांचे मरीजों के की।

 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर के प्रभारी डॉ सुशील कुमार, डॉ अरुण कुमार मैरोठिया(चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय इटावा), भूपेंद्र यादव फार्मासिस्ट ने भी शिविर में अपना योगदान दिया ।
 आवश्यक दवाओं का वितरण भी हुआ।
    स्वास्थ शिविर के संयोजक/रामलीला कमेटी पदाधिकारी लायन ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर,राजीव गुप्ता बबलू, लायंस क्लब अध्यक्ष राहुल गुप्ता ,सचिव विनय पांडे, विनोद यादव लंबरदार, उप संयोजक ऋषिदीप गुप्ता, विवेक गुप्ता, लविन गुप्ता आदि ने आदित्य यादव का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया।          आदित्य यादव ने इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों को जसवंत नगर में देश के सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटल मेदांता के डॉक्टर्स की टीम बुलाकर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर सभी वर्गों को लाभ देते हैं, ऐसे शिविर वर्ष में अनेक बार लगाये जाने चाहिए।
   इस मौके पर सपा प्रत्याशी सत्यनारायण संखवार, विद्याराम यादव, रामवीर सिंह यादव, राजपाल यादव, प्रदीप शाक्य गुड्डू, डॉक्टर सुनील यादव, गोपाल गुप्ता, आदि सपा नेता भी मौजूद रहे।लायंस क्लब के सदस्यगणों शांतनु गुप्ता, सत्य प्रकाश गुप्ता, नीरज जैन फड्डू, अतुल गुप्ता लालाभट्टा वाले, संदीप पाठक मुरली, लल्ला अग्रवाल,अनूप वर्मा, अभिषेक गांगलस आदि ने मौजूद  रहकर मरीजों की खुशामद की।
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button