लायंस क्लब के चिकित्सा शिविर में मेदांता के डॉक्टर आएंगे

जसवंतनगर (इटावा)। अंतर्राष्ट्रीय समाजसवी संस्था लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर आगामी मंगलवार 2 मई को नगर के रामलीला मैदान स्थित पंचवटी में एक”फ्री हेल्थ चेक अप कैंप”(निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर) लगाएगी, जिसमें मेदांता हॉस्पिटल, गुड़गांव की विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम पधार रही है।
खासतौर से शिविर मे ह्रदय और हड्डी से संबंधित रोगों की जांच होगी। इस के अलावा ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की जांच, ईसीजी, बीएमडी कंसल्टेशन आदि भी होंगे।
यह जानकारी देते हुए लायंस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता तथा सचिव विनय पांडे ने बताया है कि शिविर का आयोजन प्रातः 10बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा। जांच कराने आने वाले रोगी अपने साथ अपने पुराने पर्चे अवश्य लेकर आएं। प्रातः 9 बजे से पंजीकरण आरंभ होगा।
*वेदव्रत गुप्ता
____