राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों को किया गया सम्मानित

चकरनगर/इटावा। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 के अंतर्गत संबंधित ग्राम पंचायतों को विकासखंड स्तर पर राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर समारोह व आयोजन कर पुरस्कार दिए जाने का कार्यक्रम किया गया जिसमें विकासखंड की चयनित पंचायतों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए।

उपलब्ध जानकारी के अनुसार विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत आलोक सिंह चौहान ने एक आदेश निर्गत कर विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायत प्रधानों को आमंत्रित किया जिसमें गनियावर, गढ़ैया, तेजपुरा, जगतौली, बंसरी, विडोरी, कुंवरपुर कुर्छा, एवं बिहार आदि पंचायतों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।बी डी ओ विवेक कुमार ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों और उनके सहयोगियों को अच्छे कार्यों से प्राप्त प्रशस्ति पत्र मिलने पर धन्यवाद दिया व आशा व्यक्त की कि इसी तरह शेष पंचायतों को भी मेहनत कर उत्तम स्थान प्राप्त करें ताकि आने वाले समय में उन्हें भी प्रशस्ति पत्र दिया जाए व सम्मानित किया जाए, और जो प्राप्त कर चुके हैं उन्हें और भी अच्छा प्रयास के साथ उच्च स्तरीय कार्य कर जनपद में अपना स्थान प्राप्त करना चाहिए ताकि उनका सम्मान आगे भी बढे़। इसी अवसर पर प्रभारी सहायक पंचायत अधिकारी आलोक चौहान ने प्रधानों को प्रमाण पत्र वितरित किए व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button