निकाय चुनाव कि नामांकन प्रक्रिया में पहले दिन अजीतमल तहसील में अध्यक्ष पद के 28 और सभासद के 71 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

*नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल, नगर पंचायत अटसू के अध्यक्ष पदों सहित दोनो नगर पंचायतों के 26 सभासदों पदों के लिए होना है चुनाव

अजीतमल / औरैया। योगेंद्र गुप्ता

सोमवार को अजीतमल तहसील परिसर के 4 कमरों नामांकन पत्रों की बिक्री की गई नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन 7 प्रत्याशियों ने कुल 20 नामांकन पत्र खरीदे जिनमें मुन्नी देवी पत्नी प्रेम चंद्र ,अनिता पत्नी रामकुमार ,प्रिया भारती पत्नी बबलेश कुमार ,राजकुमारी पत्नी बेंचेलाल ,नीतू चौधरी पत्नी ओपेंद्र कुमार ,बीरवती पत्नी कल्लू ,संतोषी पत्नी अशोक कुमार ने अपने नामांकन पर खरीदें वही नगर पंचायत अटसू में गीता देवी पत्नी वीरेंद्र सिंह,मौर्य श्री पत्नी सिपाहीलाल,रेखा राजपूत पत्नीरामकुमार,सुनीता पत्नी अवधेश कुमार,राधा रानी पत्नी प्रभात कुमार,बंदना देवी पत्नी मनीष,सुमन देवी पत्नी सुभाष ने नामांकन पत्र क्रय किया ।वही सभासद पद के लिए नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में 45 तथा अटसू नगर पंचायत में 26 लोगो ने नामांकन पत्र क्रय किए।

शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा शांति व्यवस्था देखने के लिए पुलिस कप्तान चारू निगम ने अजीतमल तहसील पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया वहीं उन्होंने अधीनस्थ विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए इस दौरान उप जिलाधिकारी अजीतमलअखिलेश कुमार, तहसीलदार हरिश्चंद्र, प्रभारी निरीक्षक अजीतमल शशि भूषण मिश्रा मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button