फसलों के लिए रखें सावधानी नुकसान से होगी बचत
*सावधानी पूर्वक फसल की करे सुरक्षा
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) ने बताया कि वर्तमान ग्रीष्म काल में खेत खलिहान में लगने वाली आग की घटनाओ को न्यून करने के उद्देश्य से आम जनमानस को विशेष सावधानियों का पालन करने की सलाह दी जाती है, जिससे उन्हे अग्निकांड जैसी आपदाओ में जनहानि, पशुहानि एवं फसल क्षति आदि का सामना न करना पडे। उन्होंने बताया कि खेतों मे लगे ट्रांसफार्मर से निकालने वाली चिंगारी के कारण खेतों में आग लगने की घटनाये प्रकाश में आती है। इसके दृष्टिगत किसानों को सलाह दी जाती है कि ट्रांसफार्मर के नीचे का खेत न्यूनतम 15×15 वर्ग फुट के अनुपात मे छोड़ दे, जिससे यदि चिंगारी निकलती है तो वह सम्पूर्ण खेत की फसल को प्रभावित न करें, खेतों के पास लगे हुए खंभों के ढीले एवं जर्जर तारों के आसपास फसल को न रखें ,कटी हुई फसल के गट्ठर को एक साथ न रखकर अलग अलग गट्ठर बनाकर रखें, जिससे संभवित आग लगने पर सम्पूर्ण फसल की क्षति न हो। खेतों मे फसल कटाई का कार्य करते हुए धूम्रपान का प्रयोग कतई न करे। घरों में मिट्टी के चूल्हों मे खाना बनाने के पश्चात आग पर पानी डालकर पूर्ण रूप से बुझाना सुनिश्चित करें , किसी भी तरह की आग लगने पर हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना देते हुए प्रभावित क्षेत्र की सही लोकेशन अग्निशमन विभाग को देने का प्रयास करें जिससे कम समय में सहायता पहुचाई जा सके।