निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने निकाला फ़्लैग मार्च
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
फफूंद,औरैया। निकाय चुनाव की घोषणा होने के वाद नगर का माहौल खराब न हो इसे देखते हुए फफूंद पुलिस ने टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाल लोगों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करने का संदेश दिया।मंगलवार को फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बॉडी प्रोडक्टर व दंगा नियंत्रण उप करणो के साथ पुलिस जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ हुआ। मोतीपुर,अछल्दा चौराहा,जुवैरी मोहल्ला,मेवातियान, चमनगंज तिराह, ख्यालीदास, मैन बाजार,टॉकीज रोड, बकर मण्डी होता हुआ वापस थाने आकर समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने आचार संहिता का पालन करने की अपील भी की। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। किसी भी तरह के दवाव में आये अगर कोई भी सन्दिग्ध ब्यक्ति दीखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे।